जांजगीर-चांपा/जिले के प्रशासनिक अमले में अचानक बड़ा फेरबदल सामने आया है। मुख्यमंत्री ने अपने सूरजपुर दौरे के दौरान वहॉ के जिला पंचायत सीईओ राहुल देव को हटा दिया जिसका सीधा असर जांजगीर चांपा के प्रशासनिक व्यवस्था पर नजर आया। यहॉ कीे एडीएम लीना कोसम को सूरजपुर जिला पंचायत का सीईओ बना दिया गया है वहीं राहुल देव को अपर कलेक्टर जांजगीर-चांपा बनाया गया है ।
