Press "Enter" to skip to content

चाकूबाजी के आरोपी का जांजगीर पुलिस ने निकाला जुलूस, मेन रोड से पैदल ले गई जिला न्यायालय, मछली के लेनदेन के मामूली विवाद में आदतन अपराधी ने युवक के पेट पर पर किया था तीन बार चाकू से वार…

 

  • चाकूबाजी के आरोपी का जांजगीर पुलिस ने निकाला जुलूस, मेन रोड से पैदल ले गई जिला न्यायालय,
  • मछली के लेनदेन के मामूली विवाद में आदतन अपराधी ने युवक के पेट पर पर किया था तीन बार चाकू से वार…

 

 

 जांजगीर पुलिस ने आज मंगलवार को चाकूबाजी के आरोपी आदतन बदमाश का मेन रोड पर जुलूस निकाला और उसे पैदल जिला न्यायालय ले गई, आरोपी ने अपने दोस्त के पेट में मछली की लेने देने के विवाद के बाद तीन बार चाकू से वार किया था। 

इस संबंध में जांजगीर थाना प्रभारी उमेश साहू से मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर के अनुसार बीते रोज सोमवार 21 फरवारी को दोपहर लगभग 01 बजे जांजगीर के गांधी चौक के पास आदतन अपराधी अरूण श्रीवास ने अपने दोस्त कमल कहरा नामक युवक को मछली की लेनदेन के मामूली विवाद के बाद चाकू मार दिया था अरूण ने कमल के पेट में तीन बार वार किया था और मौके से फरार हो गया था।

 

चाकू के हमले में गभीर रूप से घायल कमल कहरा को पुलिस की डायल 112 की टीम जिला हॉस्पिटल लेकर गई थी जहॉ से गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया था जहॉ उसका ईलाज जारी है। घटना के बाद मौके से फरार आरोपी अरूण श्रीवास के मोबाईल लोकेशन और मुखबीर से मिली सूचना के बाद उसे को खोखरा के पास एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया था जहॉ वह नशे धुत पड़ा हुआ था। गिरफ्त में आया आरोपी अरूण श्रीवास आदतन अपराधी है जिसकी दहशत कम करने के उद्देश्य से आज जांजगीर पुलिस टीम ने उसका जुलूस निकाला और मेन रोड से पैदल जिला न्यायालय लेकर गई।

Mission News Theme by Compete Themes.