Press "Enter" to skip to content

मेले में खूनी खेल, जमकर चला चाकू, 1 की मौत तीन गंभीर, पुलिस जुटी मामले की जांच में…

 

जांजगीर-चांपा/ जिले के रौताही मेले में देर रात दो पक्षों मे विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष के तीन लोगों दूसरे पक्ष के 4 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया चाकू के हमले से चारो गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे देर रात ईलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया मगर वहॉ 2 लोगों के मौत की खबर आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोसला गांव में कोरोना काल के दो सालों के अंतरात के बात लंबे समय से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए रौताही मेले का आयोजन किया गया इस रौताही मेले में बुधवार की देर रात नाच गाने, मौज-मस्ती के बीच दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ईतना बढ़ा की एक पक्ष के 3 तीन लोगों ने मिलकर देसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें दूसरे पक्ष के 4 लोग महेश्वर कश्यप पिता फिरत कश्यप उम्र 21 साल, कलीराम यादव पिता मिट्ठू राम यादव उम्र 24 साल, राजेश्वर कंवर पिता आधार सिंह उम्र 26 साल, दिल सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 25 साल गंभीर रूप से घायल हो गये। चाकूबाजी की खबर लगते ही मेले में भगदड़ मच गई, अफतरा-तफरी के माहौल के बीच चारो घायलों को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेजाया गया जहॉ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक चाकू बाजी में घायल चार लोगों में से 1 महेश्वर कश्यप पिता फिरत कश्यप उम्र 21 साल के मौत की पुष्टी हो चुकी है वहीं बाकी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 

वर्चस्व की लड़ाई बनी चाकू बाजी की वजह: इस संबंध में पामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान दो गुटों के वर्चस्व का विवाद झगड़ और हमले का जड़ है। उन्होंने बताया कि कोसला के पड़ोसी गांव पेण्ड्री के लोग भी कोसला के रौताही मेले में शामिल होने आए थे इसी दौरान विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुॅच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

वायरल विडियो में चाकू बाजी में घायल शख्स ले रहा आरोपी का नाम:  घटना के बाद गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति के द्वारा चाकूबाजी के आरोपी का नाम लिया जा रहा यह विडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल भी हो रहा है इस विडियो में घायल बता रहा है कि अजय वर्मा ने अपने तीनों भाईयों के साथ मिलकर मारा है।

Mission News Theme by Compete Themes.