सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में उमरान मलिक के स्थान पर कार्तिक त्यागी को मौका दे सकती हैं। वहीं शुरुआत तीनों मैच हार चुकी सीएसके को दीपक चाहर की कमी खल रही है। हालांकि इस मैच में चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद नहीं के बराबर है।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: केन विलियम्सन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी और टी नटराजन।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन और मुकेश चौधरी।