Press "Enter" to skip to content

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्स्ना महंत ने ली कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता….

  • कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्स्ना महंत ने ली कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता.
  • कहा- कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से आम कार्यकर्ताओ को जोड़ने कारगर सिद्ध होगा डिजिटल सदस्य्ता अभियान
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाया जा रहा डिजिटल सदस्य्ता अभियान

जांजगीर-चाम्पा- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का डिजिटल सदस्य्ता अभियान चलाया जा रहा है डिजिटल सदस्य्ता अभियान की कार्यशाला दो दिन पूर्व बिलासपुर में आयोजित की गई थी जिसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी जिला जांजगीर-चाम्पा के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कल विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निवास जाकर उनकी धर्मपत्नि व कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्स्ना महंत को कांग्रेस पार्टी की डिजिटल सदस्य्ता दिलवाई चर्चा के दौरान कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्स्ना महंत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल सदस्य्ता अभियान से पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को पार्टी के शीर्षनेतृत्व से जोड़ने में आसानी होगी पहले यह प्रक्रिया मैनुअल होती थी जिससे पार्टी का आम कार्यकर्ता शीर्षनेतृत्व से अपनी बात नही रख पाता था लेकिन अब यह सदस्य्ता अभियान डिजिटल हो गया है और इससे पार्टी का आम कार्यकर्ता भी राहुल जी और प्रियंका जी से सीधे जुड़ अपनी बात रख सकता है उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की सराहना की

 

वही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने इस अभियान के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि देश के कुछ राज्यों का चयन डिजिटल सदस्य्ता अभियान के लिए किया गया है जिसमे छत्तीसगढ़ भी शामिल है और हमारी प्राथमिकता होगी कि अधिक से अधिक लोगो को डिजिटल सदस्य्ता के माध्यम से कांग्रेस पार्टी में जोड़े और पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएं इसके लिए जांजगीर-चाम्पा जिले का हर एक कार्यकर्ता संकल्पित हैं

 

जांजगीर-चाम्पा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने विधिवत रूप से श्रीमती ज्योत्स्ना महंत उनके सुपुत्र सूरज महंत डॉ चरणदास महंत के छोटे भाई राजेश महंत उनकी धर्मपत्नी श्रद्धा महंत,कुमारी राजश्री महंत सहित परिवार के सदस्यों को कांग्रेस पार्टी की डिजिटल सदस्यता दिलवाई साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित डॉ चरणदास महंत के प्रतिनिधि गुलजार सिंह,श्रीमती रश्मि गबेल, बम्हनीडीह ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा,शाश्वतधर दिवान,हर्षवर्धन सिंह,पंकज शुक्ला,दिलेश्वर राठौर,सक्ति ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल कंवर,गिरधर जायसवाल,गंगा विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का डिजिटल सदस्य्ता के माध्यम से सदस्य्ता दिलवाई गई इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे

Mission News Theme by Compete Themes.