शहर की लेडी डॉन के नाम से मशहूर मुस्कान रात्रे गैंगवार का शिकार बन गई । मौदहापारा इलाके में रात्रे और रक्सेल गैंग के गुर्गों के बीच विवाद होता रहता है । दोनों ही गुटों के लोग नशीली टेबलेट , मारपीट जैसे दर्जनों मामलों में आरोपी हैं । युवती मुस्कान रात्रे पर भी ऐसे ही केस दर्ज हैं । हाल ही में वो रक्सैल गैंग के लड़कों से बहस करने लगी । इसी बात पर लड़कों ने इसे बुरी तरह से पीट दिया । बताया जा रहा है कि मुस्कान धारदार चाकू लेकर दूसरे गैंग के लड़कों को हड़का रही थी । इसी दौरान डंडों से उसकी पिटाई कर दी गई । युवती को सड़क पर गिराकर लड़के ऊपर से डंडों से वार करने लगे ।
अब इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था । मामले के चर्चा में आते ही मौदाहापारा थाने की पुलिस ने कार्रवाई की । इस घटना के पता चलने के बाद पुलिस ने धारा 294 , 323,506 , 147,148 452 और 25 , 27 आर्म्स ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया । मारपीट के आरोपी अमन खान और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा गया ।
तलवार मारकर करना चाहते थे हत्या
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है । मुस्कान को बुरी तरह से पीट रहे लड़के गालियां देते हुए मोटे – मोटे डंडे मुस्कान पर बरसा रहे हैं । वो जमीन पर गिर गई और खुद का बचाव नहीं कर पा रही है । आसपास के घरों से लोग सहम कर ये सब होता हुआ देख रहे हैं । इतने में एक लड़का जोर से चीख़ता है तलवार ला रे … फिर कुछ लोग चिल्लाकर कहते सुनाई दे रहे हैं नहीं नहीं तलवार नहीं । घायल मुस्कान का इलाज जारी है । इसके सिर , पैर और कमर में चोटें आई हैं ।
मुस्कान के नाम पर भी 10 से अधिक केस मौदहापारा थाने में दर्ज हैं । एक साल पहले पुलिस ने मुस्कान को नशीली गोलियां ( नाइट्रो – टेन ) और गांजा तस्करी के मामले में पकड़ा था । पिछले महीने इसे मोहल्ले की ही एक स्टूडेंट पर ब्लेड से हमला करने के मामले में पकड़ा गया था ये जेल से छूट गई । इससे पहले अपने कुछ साथियों के साथ मुस्कान को एक लड़की का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था । इन सभी केसेस में सनवाई जारी है ।