मलाइका अरोड़ा हो रही है रिकवर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने एक्ट्रेस के रिकवरी की पुष्टि की है, साथ ही बताया कि “मलाइका अब बेहतर हो रही हैं। उन्हें कुछ समय के लिए निगरानी में रखा जाएगा।” वहीं खोपोली पुलिस ने बताया कि मॉडल को हल्की चोटें लगी हैं। एक्सीडेंट के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक मलाइका की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मलाइका के करीबी ने मीडिया को बताया कि उन्हें कुछ टांके लगे हैं। रविवार रात तक उनके डिस्चार्ज होने की उम्मीद की जा रही है।
