छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है । दोनों की मौत अलग – अलग इलाके में हुई है । पहले मामले में वेल्डिंग करने के दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया । दूसरे मामले में युवक पोल से सर्किट निकालते समय झुलस गया । इसके बाद वह नीचे गिर गया और उसकी जाने चले गई ।
कोतवाली क्षेत्र के रुद्री रोड में कार सैलून नाम से दुकान है । यहां कार रिपेयरिंग और सर्विसिंग का काम किया जाता है । इसी दुकान में सोमवार शाम को शशिकांत देवांगन ( 36 ) कार में वेल्डिंग का काम कर रहा था । बताया गया कि जमीन गीली थी । इसी दौरान उसने जब वेल्डिंग करना जैसे ही शुरू किया तो वह वैसे ही करंट की चपेट में आ गया और उसकी जान चले गई । घटना के बाद उसे अस्पताल भी ले जाया गया था । मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
वहीं कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम नारी में भी करंट लगने से युवक की मौत हो गई है । यहां वेदराम निषाद ( 28 ) सोमवार दोपहर को बिजली फाल्ट पता करने के लिए अपने साथियों के साथ निकला था । तभी वह यादराम सोनकर नाम के किसान के खेत में लगे पोल से सर्किट निकालने के लिए पोल पर चढ़ गया था । पता चला है कि इसी दौरान वह करंट की चपेट में आया और सीधे पोल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई है । वेदराम को भी अस्पताल ले जाया गया था । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इधर , दोनों ही शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है ।