Press "Enter" to skip to content

मड़वा में घटित हुए घटना को लेकर विधायक नारायण चंदेल ने जारी किया बयान, क्या कहा पढ़िए पूरी खबर…

मड़वा में घटित हुए घटना के लिये राज्य सरकार पूर्ण रूप से दोशी – विधायक चंदेल

सम्पूर्ण घटनाक्रम की हो न्यायिक जांच, निर्दोष कर्मचारियों के ऊपर न हो किसी प्रकार की कोई कार्यवाही – विधायक चंदेल

आंदोलनकारियों के साथ समय रहते हो जाती वार्ता तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती – विधायक चंदेल

छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ने गत दिवस मड़वा पावर प्लांट परिसर में हुई दुर्घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए छ.ग. की कांग्रेस सरकार को दोशी बताते हुए कहा कि विगत 20 दिनों से कर्मचारी अपने नियमिति करण की मांग को लेकर क्रमबद्ध आंदोलन कर रहे थे। उन्होंने अनेकों बार विभाग के आला अफसरों से व प्रदेष के मुख्यमंत्री से वार्ता के लिये समय मांगा, लेकिन उसके बाद समय रहते वार्ता नहीं हो पाई जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई।

 विधायक श्री चंदेल ने मड़वा के इस घटना को अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपने बयान में कहा है कि राज्य सरकार की हट धर्मिता, संवाद हिनता व समय पर वार्ता नहीं होने के कारण यह घटना दुर्घटना में तब्दील हो गई। उन्होंने इस घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद कहा कि जो लोग इस घटना में निर्दोश है उनके ऊपर पुलिस व प्रषासन को कार्यवाही नहीं करना चाहिए।

विधायक श्री चंदेल कहा कि प्रदेष सरकार पुलिस व प्रषासन को सभी लोगों को विष्वास में लेकर विधि संवत चर्चा के माध्यम से कर्मचारियों के नियमितिकरण किये जाने के विशय पर सर्व सम्मत समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविश्य में इस प्रकार के घटनाओं की पुनारावृत्ति क्षेत्र व पूरे प्रदेष में कहीं न हो। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल सभी लोगों का समुचित ईलाज षासन व प्रषासन को षीघ्र कराना चाहिए साथ ही साथ ही विधायक चंदेल ने मड़वा पावर प्लांट में घटित इस सम्पूर्ण घटना में घायल हुए सभी लोगों के षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा षासन व प्रषासन से इस सम्पूर्ण घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

Mission News Theme by Compete Themes.