जांजगीर-चांपा/जिले के मनरेगा कर्मियों ने आज जांजगीर में रैली निकाल कर मुख्य मंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पिछले 07 दिनों से 800 मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिसके कारण हर रोज काम करने वाले लगभग 1 लाख मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। अपनी नियमितीकरण और ग्रेडनिर्धारणसहित दो सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम रोजगार सहायक, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, आपरेटर, लेखापाल, भृत्य से लेकर जिलास्तर के सभी अधिकारियों के हड़ताल पर होने से मनरेगा का काम ठप है। इससे पहले ये मनरेगा कर्मी ब्लाक मुख्यालयों में प्रदर्शन कर रहे थे मगर आज जिला मुख्यालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन को बड़ा और तेज करने का संकेत उनके द्वारा सरकार को दिया गया है।
आंदोलनरत मरनेगा कर्मियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने कहा था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। पिछले माह एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन इसके बाद भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही हुई जिसके चलते अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। मनरेगा कर्मियों का कहना है कि हर साल श्रमिकों की मजदूरी बढ़ जाती है लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी उनका एक पैसा नही बड़ा है जबकि मंहगाई दिन दुनी रात चौगुनी बढ़ रही है।