Press "Enter" to skip to content

बोरवेल मशीन लोड ट्रक की चपेट में आने से मोटर मैकेनिक की दर्दनाक मौत, हेल्पर गंभीर रूप से घायल, ट्रक में फंसकर कई मीटर तक घसीटते रहे बाइक सवार, मोटर मैकेनिक की अंतडियां आ गई बाहर…..

 

जांजगीर चांपा/ जांजगीर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 49 पर नवापारा गांव के करीब एक बोरवेल वाहन की चपेट में आकर मोटर मैकेनिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रायपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जांजगीर पुलिस ने दुर्घटनकारित बोरवेल वाहन को जब्त कर लिया है ड्राइवर फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के लछनपुर निवासी मोटर मैकेनिक नरसिंह गोंड उम्र 32 साल और उसका हेल्पर रोहित यादव उम्र 21 साल 09 जून की शाम अपने काम से जा रहे थे वे नेशनल हाइवे 49 पर बोरवेल मशीन लोड ट्रक के बगल बगल चल रहे थे इसी दौरान उन्होंने ओवर टेक करने का प्रयास किया और ठीक उसी दौरान बोरवेल लोड ट्रक नवापारा की ओर जाने के लिया मुड़ा जिसकी वजह से बाइक सीधे बोरवेल लोड ट्रक में जाकर फंस गई, बाइक में सवार नरसिंह गोंड और रोहित यादव ट्रक में फंस कर काफी दूर तक घसीटते चले गए। घटना में नरसिंह का पेट फट गया उसकी अंतडिया बाहर आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं रोहित यादव कमर टूट गई पैर भी टूट गया इसके साथ ही शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई इस बीच किसी ने पुलिस की डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम के आरक्षक जसवाल और चालक हितेश यादव ने मौके की गंभीरता को देखते हुए संजीवनी 108 को बुलाया और घायल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया वहीं मृतक के शव को जिला हॉस्पिटल के मर्चुरी भेजा गया। घटना के बाद बोरवेल लोड ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बोरवेल लोड ट्रक को कब्जे में ले लिया है वहीं ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Mission News Theme by Compete Themes.