Press "Enter" to skip to content

मुबई इंडियंस vs लखनऊ सुपर जॉयट्स 26वां मुकाबला, क्या लगातार पांच हार के बाद मुम्बई कर पायेगी जीत दर्ज, देखे प्लेयिंग 11

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस अब तक पांच मैच खेल चुकी है, लेकिन उनके लिए जीत का खाता अब तक नहीं खुला है। एमआई के बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पारी को फिनिश करने में टीम को दिग्गतों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

इस साल मुंबई के बुरे प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण उनकी कमजोर गेंदबाज़ी रही है। मुंबई के गेंदबाज़ पावरप्ले के दौरान विपक्षी टीम के विकेट गिराने में असफल रहे हैं, जिस वज़ह बुमराह भी असरदार नज़र नहीं आए हैं। कप्तान रोहित गन गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ को टीम में शामिल करके अपनी टीम को मजबूती देना चाहेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स का बैटिंग लाइनअप विस्फोटक बल्लेबाज़ों से भरा नज़र आता है, लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने उनके टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह उड़ा कर रख दिया था। हालांकि केएल राहुल और डी कॉक शानदार फॉर्म में है। दीपक हुड्डा और युवा आयुष बडोनी ने सभी को प्रभावित किया है। वहीं पांड्या, स्टोइनिस और होल्डर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

लखनऊ की गेंदबाज़ी भी बल्लेबाज़ी की तरह काफी मजबूत नज़र आ रही है। आवेश खान और रवि बिश्नोई बॉलिंग लाइनअप को लीड करेंगे। होल्डर की जिम्मेदारी मिडिल ओवर्स के दौरान विकेट चटकाने की होगी। वहीं कृष्प्पा गौतम ने भी पिछले मैच में बॉलिंग करते हुए प्रभावित किया था। दुष्मंता चमीरा और क्रुणाल पांडया भी विकेट चटकाकर विपक्षी टीम पर प्रेशर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

दोनों ही टीम पहली बार एक दूसरे के आमने- सामने होंगी। यहीं वज़ह है हेड टू हेड का कोई भी डाटा मौजूद नहीं है

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट/रिले मेरेडिथ, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान

Mission News Theme by Compete Themes.