जांजगीर चांपा/जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुकली( पचेड़ा मोड़ महाराणा प्रताप चौक) के युवाओं ने लगा तार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर एक अच्छी पहल की पचेड़ा मोड़ के पास लगातार बहुत सी दुर्घटनाये हो रही थी जीसेसे गांव में भय का माहौल था इसे देखते हुए दिनाँक 22 नवम्बर दिन मंगलवार को हनुमान जी की संगीतमय सुन्दरकाण्डपाठ कार्यकम का आयोजन किया गया एवम प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस आयोजन को अभिषेक सिंह ( पचेड़ा) एवम समस्त ग्रामवासी पचेड़ा सुकली के ग्रामवासियों के द्वारा सफल आयोजन किया गया ।जिसमे राकेश सिंह,शत्रुहन कश्यप विवेका कश्यप सुखीराम कश्यप विनोद सिंह,तोमन सिंह,सुखराम कश्यप,भीम कश्यप यशवंत सिंह नवल कश्यप तुलेश्वर कौशिक आशीष शर्मा स्वप्निल कौशिक राहुल कश्यप सौमित्र सिंह,निखिल कश्यप,हेमलाल ।।
