जांजगीर चांपा: नये साल नये संकल्पों के साथ के पहले दिन ही विवेकानंद ग्रुप ने वृक्षारोपण किया, ज्ञात हो कोरोना की दूसरी लहर के बीच पूरे देशभर में ऑक्सीजन की कमी से खलबली मची हुई थी विवेकानंद टीम ने इन संकल्पों को साझा किया मानव का जीवन बिना ऑक्सीजन के जीवन संभव नहीं है। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं हो सकता। अगर हमें पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा साथ ही मिलकर उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस कार्य में विवेकानंद टीम ने सभी लोगों से अपील की वे अपने आसपास कम से कम एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य मनोज पाण्डेय से मिली प्रेरणा इस कार्य को रूपेश राठौर, अनुराग सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, व अन्य छात्रों ने मिलकर किया।
