Press "Enter" to skip to content

महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए जांजगीर में हुआ कार्यालय का हुआ उद्घाटन…

 

  • महिला उत्पीड़न से संबंधित आवेदन जमा करने रायपुर जाना नही पड़ेगा- सुश्री शशिकांता राठौर,
  • प्रकरणों की सुनवाई के लिए जांजगीर में हुआ कार्यालय का हुआ उद्घाटन,

 

     जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकान्ता राठौर ने जिला बाल संरक्षण समिति कार्यालय जांजगीर में आज महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए आयोग के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने श्रीफल और पुष्प भवन की विधिवत पूजा अर्चना की और उन्होंने धर्म पक्ष में न्याय हो, इसके लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवेदन जिले में ही जमा किया जा सकता है। उन्हेंं अब आवेदन जमा करने के लिए रायपुर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आज महिला उत्पीड़न प्रकरण संबंधी एक आवेदन (आवेदिका नेहा भारत जांजगीर) प्राप्त हुआ है। 

    इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढेवाल, जिला लोक पाल अधिकारी श्रीमती रविजा सिंह, सभापित श्री रामविलास यादव, पूर्व पार्षद श्री रामकुमार यादव, जिला अपर लोक अभियोजक श्रीमती शशिकला जांगड़े, एल्डर मेन हेमलता राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजेन्द्र कश्यप, सदस्य बाल कल्याण समिति श्री मुरलीधर चंद्र, अधिवक्ता परिनबानो, सुभद्रा यादव, विद्या राठौर, कुमारी ज्योति धीवर, भागवत राठौर, परमेश्वर राठौर, दुष्यंत राठौर अनिल राठौर, समाजिक कार्यकर्ता दिनेश महंत सहित जिला बाल संरक्षण समिति के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

Mission News Theme by Compete Themes.