Press "Enter" to skip to content

मजदूर दिवस के दिन मजदूर ने की मालिक की हत्या, 500 रुपए नहीं दिए तो रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। मजदूर दिवस के दिन मजदूर ने अपने मालिक की हत्या कर दी। मालिक ने मजदूरी के 500 रुपए नहीं दिए तो मजदूर ने रॉड से सीने पर हमला कर मौत के घात उतार दिया। निशातपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल पूरा मामला निशातपुरा थाने अंतर्गत का है। आरोपी मजदूर ने मृतक की लहसुन की बोरी चढ़ाई थी। मजदूरी के 500 रुपए बने थे। मजदूर ने जब अपना मेहनताना मांगा तो मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच रकम को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान गुस्से में आकर मजदूर ने मालिक के सीने पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में मालिक गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके बाद लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है।

Mission News Theme by Compete Themes.