Press "Enter" to skip to content

स्वास्थ्य कर्मी की हत्या,‌ एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार

सहारनपुर में स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत में नया मोड आ गया है । स्वास्थ्य कर्मी हिमांशु की हत्या की गई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की नाक की हड्डी टूटी हुई आई है और गले पर निशान आए है । युवक की मौत दम घुटने से हुई है । युवक की हत्या में पुलिस ने पहले ही एक आरोपी अनुराग गुप्ता को गिरफ्तार किया है । युवक की हत्या में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी का बेटा मयंक वर्मा भी शामिल है । दूसरा आरोपी फरार है । जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।

युवक को ठिकाने लगाने जा रहे थे आरोपी

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मी हिमांशु ( 23 ) की 12 अप्रैल की सुबह को मौत हो गई थी । युवक सोमवार की रात से घर से गायब था । हिमांशु अपने दोस्तों अनुराग गुप्ता और मयंक वर्मा के साथ नशा कर रहा था । देर रात होने पर अनुराग गुप्ता के घर में ही सो गया था । मंगलवार की सुबह जब अनुराग ने देखा की हिमांशु की मौत हो गई है । तो उसने अपने दूसरे साथ मयंक को फोन कर बुलाया । हिमांशु के शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई ।

स्कूटी का तेल खत्म होने पर फंसे आरोपी

दोनों आरोपियों अनुराग और मयंक ने हिमांशु को स्कूटी पर बैठाकर पहले वह दाबकी जुनारदार पहुंचे । लेकिन वहां पर काम नहीं बना तो वह जनता रोड की ओर निकल गए । लेकिन बीच रास्ते में ही स्कूटी का तेल खत्म हो गया । स्कूटी का तेल खत्म होने के बाद हिमांशु के शव को सड़क किनारे पर डालकर स्कूटी में तेल भरवाने जा रहे थे । लेकिन तभी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । जिसमें आरोपियों ने बहाना बनाया कि हिमांशु की ज्यादा शराब पीने से तबीयत खराब हो गई है । फिर डायल 112 पर फोन किया । शव को जिला अस्पताल लेकर आ गए । लेकिन मौके से मयंक फरार हो गया ।

डेढ़ माह पहले मृतक आश्रित में लगी थी नौकरी

युवक हिमांशु के पिता गोपाल जिला अस्पताल में चतुर्थ क्लास कर्मचारी थे । 21 जनवरी 2022 को गोपाल की मौत हो गई थी , जिसके बाद उसके बेटे हिमांशु की नौकरी जिला अस्पताल में चतुर्थ क्लास में लगी थी । हिमांशु की एक बहन है और वह सिंगापुर में रहती है ।

इंस्पेक्टर अविनाश गौतम का कहना है कि हिमांशु की हत्या हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाक की हड्डी टूटी हुई आई है और गला दबाने के निशान भी है । एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है । दूसरा आरोपी फरार है । जिसकी तलाश की जा रही है ।

Mission News Theme by Compete Themes.