- संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया ध्वजारोहन, मुख्य परेड की ली सलामी,
- जांजगीर के हाई स्कूल मैदान पर आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस समारोह ….
जांजगीर-चांपा जिले में गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया जांजगीर के हाईस्कूल मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने ध्वजारोहण किया और मुख्य परेड की सलामी ली। इस दौरान संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुए आजादी की लड़ाई में अपना जीवन बलिदान करने वाले विभूतियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमारे दूरदर्शी पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई के साथ-साथ हमारे संविधान का सपना ही नहीं देखा था बल्कि इसकी ठोस तैयारी भी शुरू कर दी थी यही वजह है कि हमारे संविधान में देश की विरासत लोकतांत्रिक मूल्य पंचायत की अवधारणा को अहम स्थान मिला। इस दौरान संसदीय सचिव ने कोरोना वारियर्स, शहीदों के परिजनों और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी किया