Press "Enter" to skip to content

अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की गुत्थी सुलझाने पुलिस जुटी जांच में

कवर्धा. जिले के स्थानीय भोजली तालाब में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पोस्टमार्टम के बाद और भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि, भोजली तालाब में एक युवक का अधजला शव मिला है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले की जांच में जुट गई पुलिस का मानना है कि इस युवक की आग लगाकर हत्या की गई है. हालांकि ये जानकारी भी मिल रही है कि, जहां ये लाश मिली है उसी के नजदीक स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के सारे सबूत को इकट्ठा कर अज्ञात हत्यारे की जांच में जुट गई है.

पुलिस की माने तो मृतक की शिनाख्त हो गई है. मृतक कवर्धा के रामनगर में रहने वाले रोहित सिन्हा बताया जा रहा है, जो कि पास ही चारभाठा गांव में कृषि केंद्र संचालित करता था. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद और भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

Mission News Theme by Compete Themes.