- 160 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार, जैजैपुर में नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ लगातार हो रही कड़ी कार्यवाही
जांजगीर-चांपा/ जिले में नशे के सौदागरों पर लगतार कार्यवाई की जा रही है इसी कड़ी में थाना जैजैपुर क्षेत्र में हो रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिले दिशा निर्देश पर आज दिनांक 02.02.2022 मुखबीर से मिली सूचना के अधसार पर बिजली ऑफिस जैजैपुर तरफ से अलग अगल दो मोटर सायसकल में 02 – 02 व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिकी करने लेकर जा रहे थे।
थाना प्रभारी जैजैपुर गोपाल सतपथी के नेतृत्व में बिजली ऑफिस जैजैपुर पास दो मोटर सायकल में 04 व्यक्ति को पकडा गया पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1) दिलेश्वर सिंह पिता दादूलाल सिदार उम्र 47 साल, (2)कुमार सिंह सिदार पिता विजेन्द्र पाल सिंह सिदार उम्र 50 साल दोनो निवासी कोटेतरा एवं (3)परदेश पलांगे पिता स्व. रामबली पलांगे उम्र 38 साल, (4)बुधराम पलांगे पिता दुजराम पलांगे उम्र 40 साल दोनो निवासी नंदेली थाना जैजैपुर का होना बताया।
जिसमें दिलेश्वर सिंह एवं दादूलाल सिदार दोनो निवासी कोटेतरा दोनो के कब्जे से अलग-अलग 30-30 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब कुला 60 पाव 10.800 लीटर कीमती 4800 रू एवं एक मोटर सायकल तथा परदेश पलांगे एवं बुधराम पलांगे दोनो निवासी नंदेली थाना जैजैपुर के कब्जे से – अलग 50 – 50 पाव देशी प्लेन मंदिराशराब कुला 100 पाव 18 लीटर कीमती 8000 रू एवं एक मोटर सायकल को जप्ती किया गया।
चारों आरोपियों को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि. मथुरा प्रसाद मन्नेवार, प्र.आर. संतोष कश्यप, आर. देवनारायण चंद्रा, जयप्रकाश उरांव, गोपाला भैना, कार्तिक कंवर प्रहलाद सोनवानी, राजेश यादव का विशेष योगदान रहा।