Press "Enter" to skip to content

युजवेंद्र चहल की धमाकेदार गेंदबाजी और हिट मायर की बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को हराया

मुंबई: युजवेंद्र चहल की धमाकेदार गेंदबाजी और हेटमायर की हिट बल्लेबाजी के चलते IPL में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के जबड़े से मैच खींच लिया है। RR ने इस सीजन लखनऊ को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।

राजस्थान ने लखनऊ को 165 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन लखनऊ महज 162 रन ही बना सकी।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में RR की तरफ से डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन का परफॉर्मेंस काफी दिलचस्प रहा। कुलदीप ने आखिरी ओवर में 15 रनो का बचाव किया। वहीं RR के लिए हेटमायर की बल्लेबाजी सबसे हिट रही। उन्होंने 36 गेंद में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान 6 छक्के और 1 चौके से उन्होंने टीम के लिए शानदार पारी खेली।

वहीं राजस्थान रॉयल्स में गेंदबाजी की बात की जाए तो मैच की शुरुआत ही पहली गेंद के पहले विकेट से हुई। लखनऊ को मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर के झटका दिया, उसके बाद बोल्ट की अगली गेंद वाइड रही फिर गौतम को भी बिना खाता खोले रवाना कर दिया। हालांकि RR की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

इधर LSG की शुरुआत ही बेहद खराब रही, पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले ट्रेंट बोल़्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके एक गेंद के बाद ही कृष्णप्पा गौतम भी बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन रवाना हो गए।

इसके बाद जेसन होल्डर ने बल्लेबाजी संभाली लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए और 14 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ 14 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। इसके बाद क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा (25) ने मिलकर एक छोटी साझेदारी की और स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।

क्विंटन डिकॉक ने पारी को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन वह भी 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या (22) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। दोनों खिलाड़ियों को युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में रवाना कर दिया।

हालांकि, मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम का स्कोर लक्ष्य के करीब पहुंच गया और टीम में जीत की उम्मीद जागने लगी। लेकिन आखिरी ओवर में 15 रन बनाने में नाकाम रहे और लखनऊ सिर्फ 12 रन ही बना सका।

Mission News Theme by Compete Themes.