Press "Enter" to skip to content

खिसक गई शाहिद कपूर के फिल्म की रिलीजिंग डेट

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि इस फिल्म का दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. दरअसल, शाहिद कपूर की फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसक गई है.

इस खबर को सुन कर हर कोई हैरान है, क्योंकि फिल्म अगले हफ्ते यानी 14 अप्रैल 2022 को रिलीज के लिए बिलकुल तैयार थी. कुछ दिनों पहले ही फिल्म की प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर दिल्ली आए थे. ऐसे में दिल्ली में शाहिद ने खुद फिल्म की फाइनल रिलीज डेट बताई थी. लेकिन रातोंरात कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को बदल दिया गया.

ये है शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ की नई रिलीज डेट

इस फिल्म के बारे में फिल्म एनेलेसिस्ट तरण आदर्श ने एक पोस्ट कर फैंस को खबर दी. तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया- ‘एक्सक्लयूजिव ब्रेकिंग न्यूज.. जर्सी को पोस्टपोंड कर दिया गया है. अब रिलीज डेट के एक हफ्ते बाद ये फिल्म रिलीज की जाएगी. अब फिल्म 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.’ बता दें, पहले शाहिद कपूर की फिल्म 14 अप्रैल को ही रिलीज हो रही थी. इस फिल्म के साथ इसी डेट पर साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केजीएफ’ चैप्टर 2 भी थिएटर्स पर आ रही है.

शाहिद की फिल्म जर्सी की क्यों बदली गई रिलीज डेट? क्या हो सकती है वजह!

माना जा रहा है कि आते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख देगी. कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2 कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. तो क्या यही वजह है कि शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट को पीछे खिसका दिया गया है?

Mission News Theme by Compete Themes.