जांजगीर चाम्पा/31 दिसंबर को रात NH 49 पर बड़ा हादसा,तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकराई मौके पर ही बाइक सवार तीन युवकों की मौत,धान परिवहन में लगे ट्रक की वजह से हुआ हादसा,जांजगीर थाना क्षेत्र के बनारी के पास नेशनल हाईवे 49 पर हुआ हादसा,एफसीआई गोदाम के पास लगी थी ट्रकों की कतार,जांजगीर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे बाइक सवार तीनों युवक,तीनों मृतकों की अब तक नहीं हो सकी है शिनाख्त,आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की डायल 112 की टीम,तीनों मृतकों के बैग से मिला शराब का बॉटल,मृतकों का शव जांजगीर जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है।
