Press "Enter" to skip to content

तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी,2 लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकले, ड्राइवर कार के साथ बह गया

कोरबा. कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार एक कार पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी. हादसे में चालक कार सहित नहर में बह गया. उसकी तलाश जारी है, जबकि दो दोस्त गाड़ी का खिड़की तोड़कर किसी तरह बाहर निकल आए. दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

हादसा कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर हुआ. घायल दर्री निवासी कुशल दास महंत, सीएसईबी कर्मी शंकर लाल कंवर व लापता चालक दर्री निवासी रवि यादव तीनों कार से देर रात दर्री से उरगा ढाबा खाना खाने जा रहे थे. इसी दौरान कार की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. उरगा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mission News Theme by Compete Themes.