Press "Enter" to skip to content

जिले के स्काउटर गाइडर हाईक के लिये हरिद्वार हुए रवाना, प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने दी शुभकामनाएं

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा12 अप्रेल 2022 से राज्य स्तरीय हाइक कार्यक्रम उत्तराखंड के हरिद्वार ऋषिकेश, देहरादून,नैनीताल में आयोजित है। जिसमे स्काउट गाइडर छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर से पंजीकृत जांजगीर जिले से 11 स्काउटर,गाइडर श्रीमती रामबाई स्वर्णकार, परमेश्वर स्वर्णकार, सुमन लता यादव,उमा महोबिया पूरन पटेल ,सनत राठौर,अनिल सिदार,राजेन्द्र कश्यप,मधुसूदन कैवर्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के सचिव इंजी.रवि पांडेय जी एवं जिला मुख्य आयुक्त श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी जी ने रवाना किया।हाईक से व्यक्ति मेंस्वच्छता,सेवा,जागरूकता,एवम समझ उतपन्न होती है।

 

हाईक प्रतिभागियों को जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती कुमुदनी वाघ द्विवेदी,जिला संगठन आयुक्त मोहन लाल कौशिक,प्राचार्य हेमन्त यादव,सहायक डीओसी मोरध्वज सप्रे आदि ने शुभकामना व्यक्त किया है।

Mission News Theme by Compete Themes.