Press "Enter" to skip to content

प्रदेश कांग्रेस सचिव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेश के समस्त बलिकावों को बधाई प्रेषित किया….

प्रदेश कांग्रेस सचिव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रदेश के समस्त बलिकावों को बधाई प्रेषित किया बधाई और शुभकामनाएं देने के बाद प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस को हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है . इसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय , भारत सरकार ने साल 2008 में की थी . इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है , जिसमें सेव द गर्ल चाइल्ड , चाइल्ड सेक्स रेशियो और बालिकाओ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं . राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाने के लिए 24 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया है , क्योंकि इसी दिन साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी . राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है

Mission News Theme by Compete Themes.