Press "Enter" to skip to content

हजारों घरों में नही पहुंचा नल कनेक्शन, गर्मी में पानी के लिए मचेगा हाहाकार,

अमृत मिशन के कनेक्शन शहर में दिए जा चुके हैं । 2011 की जनगणना को आधार मानकर सर्वे में 26 हजार 837 घर थे , यहां कनेक्शन दिए जा चुके हैं । तब और अब में शहर बढ़ा है । अब लगभग 30 हजार घर हैं । अवैध बस्तियां बस गईं , अतिक्रमण कर घर बन गए ।

यहां कनेक्शन नहीं दिए जा सके हैं । अभी गर्मी के कारण पुराने कनेक्शन बंद पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं लेकिन जुलाई से घरों तक पानी सिर्फ अमृत मिशन के जरिए ही पहुंचेगा । लगभग 10 हजार घरों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ेगी । नगर निगम ने संपत्ति कर , जल कर जैसे कागजात के साथ आवेदन करने वालों को कनेक्शन देने की बात कही गई है । इसके लिए 15 वें वित्त आयोग से कनेक्शन देने के लिए शासन से मंजूरी भी मांगी गई है ।

60 कॉलोनियां में 40 में अमृत मिशन कनेक्शन

85 वैध कॉलोनियों में से 20 में ही कनेक्शन दिए गए हैं । जो कॉलोनियां अवैध हैं या निगम को हैंडओवर नहीं की गई हैं वहां कनेक्शन नहीं हैं । अमृत मिशन का करने वाली कंपनी ने बताया कि नगर निगम से सात करोड़ रुपए लेने हैं । टारगेट भी पूरा हो गया है इसलिए अब नए कनेक्शन की व्यवस्था नगर निगम करेगा , कंपनी नहीं । राजस्व वसूली करने वाले मोहर्रिर बताते हैं कि नगर निगम क्षेत्र यानि शहर के 48 वार्डों में 36 हजार मकान हैं । अवैध बस्तियों की बड़ी तादाद है

। कौहाकुंडा इलाके के अलावा काशीराम और कबीर चौक सहित ढिमरापुर इलाके में अवैध बस्तियां बस गई हैं । पुराने कनेक्शन को अमृत मिशन से जोड़ा गया है लेकिन 10 हजार घर अब भी ऐसे हैं जहां पानी नहीं पहुंचा है । दरअसल 2011 में जनगणना के अनुसार 2015 में बनी डीपीआर के मुताबिक अमृत मिशन के कनेक्शन दिए गए हैं । काम 2017 में शुरू हुआ । छह वर्ष में घर व लोगों की संख्या बढ़ गई । गर्मी के कारण पुराने कनेक्शन छोड़ दिए गए हैं ।

जिन्हें कनेक्शन चाहिए वो निगम में आवेदन करें

नगर निगम के ईई नित्यानंद उपाध्याय ने बताया कि जिन इलाकों में अमृत मिशन पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है वहीं नया कनेक्शन देना मुश्किल है । टारगेट पूरा हो चुका है । जिन लोगों के पास सारे दस्तावेज हैं ।जिन्हें कनेक्शन चाहिए वे नल कर , जल कर से संबंधित कागजात के साथ निगम में आवेदन करें । 15 वें वित्त आयोग के माध्यम से हम एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज रहे हैं । नए कनेक्शन दिए जाएंगे ।

शहर में घर और नल कनेक्शन की स्थिति

शहर में वैध कॉलोनियां- 85

• शहर में अब घरों की संख्या – 36000

• 2011 की जनगणना में घर- 26 हजार 837

• अब तक कितने कनेक्शन लगे हैं- 26,837

  • • कितनों को कनेक्शन नहीं मिले हैं- लगभग 10 हजार
Mission News Theme by Compete Themes.