ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली की टीम जीत की लय बरकरार रखने के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी तो वहीं बैंगलोर की टीम चेन्नई से मिली हार के गम को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक का सफर मिलाजुला रहा है। ऐसे में दोनों के बीच एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।
संभावित एकादश: दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिंदु हसरंगा, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।