आईपीएल में आत्मविश्वास से भरी राजस्थान रॉयल्स का सामना शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। सभी की नजरें फिरकी के जादूगर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बीच होने वाली टक्कर पर होगी। ऑरेंज कैपधारी जोस बटलर (375 रन) और पर्पल कैपधारी चहल (17 विकेट) के फॉर्म को देखते हुए रॉयल्स इस सत्र की सबसे मजबूत टीमों में से एक हो गई है।
मध्यक्रम में शिमरोन हेटमायर को छोड़कर और कोई चल नहीं सका, लेकिन इसकी कमी रॉयल्स को खल नहीं रही है, क्योंकि ओपनर बटलर इसकी भरपाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के खेमे में कोरोना संक्रमण का साया है, लेकिन इसके बावजूद टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया।
दोनों गेंदबाजों के तरकश में हैं कई तीर
दिल्ली टीम में कलाई के स्पिनर कुलदीप अभी तक लीग में 13 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है और वह बटलर को अच्छी चुनौती पेश करेंगे। कुलदीप, अक्षर पटेल और ललित यादव की कोशिश रन गति पर अंकुश लगाने की होगी, लेकिन बल्लेबाजों की मददगार वानखेड़े की पिच पर बटलर को रोकना उनका प्रमुख एजेंडा होगा। उधर, राजस्थान के स्पिनर चहल के लिए चुनौती डेविड वॉर्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी। पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत को भी रन बनाने से रोकना होगा। इन दोनों गेंदबाजों के पास बल्लेबाजों को रोकने के लिए तरकश में कई तीर हैं।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद।
राजस्थान की संभावित प्लेइंग-11: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर अश्विन, ओबेड मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।