Press "Enter" to skip to content

रायपुर-धमतरी रोड में हुआ हादसा, पेड़ से टकराई ट्रक, चालक की मौत

रायपुर। सड़क हादसे में हाईवा चालक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना बेन्द्री शोभराज सब्जी बाडी के सामने एनएच-30 रायपुर धमतरी रोड के पास हुई है. मृतक चालक का नाम दयादास बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक वाहन तेज रफ्तार होने के कारण पेड़ से जा टकराई। जिससे गंभीर चोंट लगने की वजह से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पूछताछ में हाईवा मालिक सुभाष चंद्र अग्रवाल एवं मुंशी सूरज सिंह ने मृतक का नाम दयादास मारकण्डे निवासी बकतरा थाना मंदिर हसौदा जिला रायपुर का रहने वाला बताया।

Mission News Theme by Compete Themes.