Press "Enter" to skip to content

छठी मंजिल से कूदकर दुष्कर्म के आरोपी ने जान दे दी. मौत

जिला अदालत की छठी मंजिल से कूदकर शनिवार को एक दुष्कर्म के आरोपी ने जान दे दी. इस घटना से अदालत परिसर में सनसनी फैल गई. उसकी पहचान खोड़ा कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है. आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. वह जमानत पर चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक सूरज शनिवार को न्यायाधीश जैस्मिन शर्मा की अदालत में पेशी पर आया था. जहां उसकी जमानत को लेकर कागजों का सत्यापन होना था. न्यायाधीश के कमरे में कागजों की जांच चल रही थी. तभी वह कमरे से बाहर निकला और उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरने से वह बुरी तरह वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे बीके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूरज ने करीब छह महीने पहले उसी लड़की से शादी की थी, जिसे लेकर उस पर केस दर्ज हुआ था. सूरज के पिता रामखिलावन का आरोप है कि उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा चल रहा था. लड़की की मां उनके बेटे से लगातार पैसे की मांग कर रही थी. इस वजह से सूरज परेशान था और उसने जान दे दी. बता दें कि ये पूरा मामला फरीदाबाद का है.

यह था मामला
सूरज के वकील साहिद अली ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 15 जून 2021 को खेड़ी थाना में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था. 24 जून 2021 को वह गिरफ्तार हुआ. उसे 11 अगस्त 2021 को जमानत मिल गई थी. उसके बादसूरज ने उसी लड़की से शादी कर ली थी. दोनों अपने माता-पिता से अलग रहते थे.

Mission News Theme by Compete Themes.