Press "Enter" to skip to content

बाइक चोरी कर चोरी की बाइक में घूम रहा था आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा गया जेल

प्रार्थी कौशल हिवरकर पिता श्री विनायक हिवरकर उम्र 37 वर्ष साकिन बी ० डी ० महंत उपनगर जांजगीर के द्वारा अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 11 एमबी 2717 की लिंक रोड़ जांजगीर ज्ञानदीप स्कूल के पास छ 0 ग 0 कम्प्युटर के सामने से दिनांक 14.04.22 के दरमियानी रात को चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 258/ 2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डा श्री अभिषेक पल्लव ( भा ० पु ० से ० ) जिला जांजगीर चांपा ( छ 0 ग 0 ) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी ( रा ० पु ० से ० ) जिला जांजगीर चांपा ( छ 0 ग 0 ) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री चंद्रशेखर परमा ( रा ० पु ० से 0 ) जांजगीर को अवगत कराने पर आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफतारी की कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के परिपालन में निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा माल मुल्जिम का पतासाजी किया जा रहा था इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि संदेही नितिश तिवारी पिता रामस्वरूप तिवारी उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं . 06 बी ० डी ० महंत उपनगर जांजगीर का चोरी का मोटर सायकल में घूम रहा है सूचना पर संदेही को बी ० डी ० महंत उपनगर से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना में चोरी गये मो ० सा ० को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी हुये मो ० सा ० क्रमांक सीजी 11 एम बी 2717 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को आज दिनांक 16.04.2022 को विधिवत् गिर 0 कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर , सउनि शैलेन्द्र सिंह , स्त्री प ० आर ० प्रीतम कंवर , आर ० दिलीप सिंह चंद्रप्रकाश शर्मा , सुनील साहू की सराहनीय भूमिका रहा । यह अभियान कार्यवाही थाना क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा । थाना प्रभारी थाना जांजगीर

Mission News Theme by Compete Themes.