जिले के पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में हसदेव नदी में डूबे 15 साल के छात्र की तलाश 47 घण्टे बाद खुद ब खुद उपर आ गई। शव के तलाश में एनडीआरएफ की दो टीमों के अलावा स्थानीय गोताखोर तलाश में जुटे हुए थे मगर सफलता नही मिल पा रही है। आज फिर छात्र की तलाश की जा रही थी इसी दौरान उसका शव पानी के उपर आ गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को कोरबा जिले के दीपका से क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर अशोक प्रवीण सिंह अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे. यहां नदी में उनका 15 साल का लड़का आयुष्मान सिंह नहाने उतरा और फिर नही मिला। रविवार से ही एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम आयुष्मान की तालाश कर रही थी। आज एक बार फिर नदी में बहे आयुष्मान की तलाश की जा रही थी इसी दौरान उसका सिर पानी के उपर नजर आया तब लोगों ने देखा और फिर शव पानी के बाहर निकाला गया। शव निकालने के दौरान मृत छात्र आयुष्मान सिंह के पिता अशोक प्रवीण सिंह और उनके परिजन मौके पर ही मौजूद थे।