Press "Enter" to skip to content

फुटी पाइप लाइन को लेकर लेकर हंगामा करने वाले युवक को पार्षद के बेटे ने घर घुसकर पीटा

भिलाई. फूटी पाइप लाइन के मरम्मत करने की मांग करना युवक को महंगा पड़ गया. भाजपा पार्षद के बेटों ने घर में घुसकर युवक से मारपीट की है. इतना ही पार्षद के गुंडे बेटों ने मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी भी दी है. हालांकि मारपीट के बाद पीड़ित ने मामला दर्ज करवा दिया.

बता दें कि, भिलाई निवासी प्रवीण कुमार तिवारी ने फूटी पाइप लाइन को मरम्मत करने की मांग की थी. जिसे ठीक कराने की बात कही गई थी. लेकिन समस्या का हल नहीं होने से युवक ने खुद ही मिस्त्री बुलाकर मरम्मत करवाना चाहा. युवक ने पार्षद से बेटों से केवल पाइप खरीदकर लाने कहा था. इसी बात को लेकर वार्ड 30 पार्षद सत्यादेवी जायसवाल के बेटे शिवकुमार और अशोक जायसवाल गुंडई में उतर आए. इतना ही नहीं इस बात को लेकर दोनों ने पीड़ित के घर घुसकर गाली- गलौज कर जमकर मारपीट की और जान से भी मारने की धमकी दी. साथ ही विवाद होता देख पीड़ित का छोटा भाई प्रशांत तिवारी विवाद शांत करने पहुंचा. पार्षद के दोनो बेटों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की.

जानकारी के अनुसार पीड़ित के हाथ, पीठ, सीने के पास चोट आई है. हालांकि पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 34, 452, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Mission News Theme by Compete Themes.