जांजगीर-चांपा/ जिले में कल से घर से निकले एक अधेड़ की शमशान घाट के पास लाश मिली है अधेड़ की मौत कैसे हुई इस बात का खुलाशा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। फिलहाल पुलिस के मुताबिक पानी में डूबने से मौत की आशंका व्यक्त की गई है जबकि जहॉ लाश मिली है वहॉ महज एक से डेढ़ फीट पानी है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभाठा निवासी दिलेराम विश्वकर्मा उम्र 55 साल अपने किसी काम से कल शाम को पड़ोस के गांव भठली गया हुआ था उस दौरान काफी बारिश हो रही थी तो व छाता लेकर निकले मगर रात तक घर नही लौटे उनके बेटे श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने बताया कि वह कभी कभी परिचितों के घर ठहर जाया करते थे इस लिए रात में तलाश नही की गई मगर सुबह भी नही लौटे तब परिजनों ने पड़ताल शुरू की। दोनों गांव में परिचितों के यहॉ उनकी कोई सूचना नही मिलने पर खोजबीन की गई तभी उसी गांव के देव कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि दिलेराम की लाश गांव के बाहर भठली रोड पर शमशान घाट के करीब गड्ढ़े में पड़ी हुई है। जानकारी मिलते ही सभी मौके के लिए रवाना हुए और फिर सूचना थाने में दी गई। मौके पर पहुॅची नवागढ़ पुलिस ने पाया कि दिलेराम की लाश पानी के गड्ढ़े मंे औंधे मुह पड़ी हुई है। पुलिस के मुताबिक दिलेराम की मौत पानी में डूबने से होने की आशंका व्यक्ति की गई है हालांकि जिस गड्ढ़े में वह मिले वह महज एक से डेढ़ फिट ही है। इस लिहाल से भी देखा जा रहा है और मौत के कारणों के विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंजार किया जा रहा है।
