नदी में डूबने से दो युवकों की मौत की दुःखद खबर आई है। दोनों युवक कल से लापता थे और रिश्ते में चेचेरे भाई बताए जाते हैं। दोनों का शव आज सुबह नदी से निकाला गया। युवकों की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार हरिपुरा में रहने वाले आयुष और अमन दीक्षित दोनों चचेरे भाई रविवार को बेतवा नदी के त्रिवेणी घाट दर्शन करने की बात कह घर से निकले थे। दोनों देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजन द्वारा पतासाजी करने पर एक युवक का मोबाइल बंद बता रहा था, वहीं दूसरे युवक का मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति के पास था।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही थी।
पुलिस को त्रिवेणी घाट पर मोबाइल और एक बाइक खड़ी होने की सूचना मिली। फिर पुलिस ने बतौर ऐहतियात नदी में सर्चिंग की। आज सुबह होमगार्ड और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दोनों के शव को निकाला। जिला अस्पताल में पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी योगेंद्र सिह, टीआई ने दी।