Press "Enter" to skip to content

बुजुर्ग महिला की सर कुचलकर हत्या, घर के आंगन में पलंग पर पड़ी है लाश, पुलिस मौके पर… डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को दी गई है सूचना

 

जांजगीर-चाम्पा/ जिले के हसौद थाना क्षेत्र के चिस्दा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने जायजा लेने के बाद डॉग स्क्वायड और  एफएसएल की टीम को बुलाया है. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

 

इस संबंध में हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक 55 साल की दुकलहिन बाई साहू, घर में अकेली रहती थी. उसका बेटा बजरंगी साहू जो कोरबा में काम करता है और पति की 05 साल पहले रोड एक्सीडेन्ट में मौत हो गई है. बीती रात बुजुर्ग महिला दुकलहिन बाई साहू, घर में ताला लगाकर बाहर आंगन में सोई थी. सुबह जब परिजन उठे तो देखे कि बुजुर्ग महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव को देखने से लग रहा है कि पत्थर से सिर को कुचला गया है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है मृतका के बेटे को भी कोरबा से बुला लिया गया है साथ ही मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम का इंतजार किया जा रहा है।

Mission News Theme by Compete Themes.