Press "Enter" to skip to content

घर में चोरी करने घुसे युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, परिवार था शादी में मौजदू, अचानक पहुॅचा घर मालिक तो अलमारी खोल रहा था चोर

जांजगीर-चांपा/ जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव में सुने घर में चोरी करने घुसे युवक को मकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस आईपीसी की धारा 547, 511 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के सुनील कुमार महंत पिता चौनदास महंत उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम किरारी ने 15 अप्रैल को थाने में उपस्थित होकर रिपार्ट दर्ज कराया है कि वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने घर मे सिटकीनी लगाकर बगल घर में सपरिवार गया था रात्रिल 11.00 बजे वापस आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था एक लडका घर अंदर घुसा था आलमारी को खोलने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद सुनील कमार ने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को बुलाया तब सभी ने मिलकर चोर को पकड़ और थाने ले गयेऔर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल अकलतरा पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Mission News Theme by Compete Themes.