Press "Enter" to skip to content

बाजार गया किसान नही लौटा घर, सीधे मिली मौत की सूचना, मौत के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस….

 

जांजगीर-चांपा/ जिले में एक अधेड़ किसान की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक सैलून के बगल में पड़ी मिली है किसान की मौत कैसे और कब हुई इस बात की जानकारी जुटाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल मौत पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना डभरा थाना क्षेत्र के खोंधर मोड़ की है। 

मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के झनकपुर का रहने वाला किसान दिनेश मनहर पिता रामप्रसाद उम्र 42वर्ष बीते रोज 20 जनवरी को सुबह करीब 11ः00 बजे प्याज का थरहा बेचने जवाली बाजार गया था मगर घर नही लौटा। परिजनों ने देर रात तक उसकी तलाश की मगर नही मिला और फिर आज सुबह किसान दिनेश मनहर की लाश डभरा के एसडीएम कार्यालय के पास स्थित सैलून के बगल में लावारिस हालत में मिली है। लाश मिलने की सूचना पुलिस की डायल 112 की टीम को स्थानीय लोगों ने दी जिसके बाद मौके पर डभरा पुलिस की टीम भी पहुॅची और मौत पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का खुलाशा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा ऐसा पुलिस का कहना है। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक किसान दिनेश मनहर की दो बेटियां हैं और उसके परिवार की माली हालत भी अच्ची नही है और अब घर के मुखिया के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Mission News Theme by Compete Themes.