- ठंड से पहली मौत, अज्ञात महिला की खलिहान में पैरे के बीच मिली लाश, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का मामला…
जांजगीर-चांपा/ जिले में एक अधेड़ महिला की लाशा खलिहान में पैरे के ढेर के बीच मिली है महिला की स्थिति देखकर ठंड से मौत का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल महिला का शव पीएम के लिए मौके से रवाना कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्षी बोरदा के पास किसान मंगलूराम के खेत मंे पैरे के बीच ग्रामिणों ने एक अज्ञात महिला की लाश देखी जिसकी बाद इस बात की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामिणों ने शिवरीनारायण थाना में फोन लगाया जिसके बाद मौके पर पहुॅचे थाना स्टाफ ने शव शिवरीनारायण हॉस्टिपल के लिए रवाना कर दिया है और मामले की जांच कर रही है। थाना शिवरीनारायण के एएसआई लोकेश्वर सदावर्ती ने बताया कि मृतक का शरीर अकड़ा हुआ है पहली नजर में ठंड से मौत नजर आ रही है पोस्ट पार्टम के बाद आगे का खुलाशा होगा।
जिला है शीत लहर की चपेट में, मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी किया हुआ है जारी
गौरतलब है कि क्षेत्र में हिमालय की ओर से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से पारा गिर चुका है क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं पूरे दिन चल रही है पिछले दो-तीन दिनों की बात करें तो रात के तापमान में 3 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है 3 दिन पहले न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पर था जो कि बीते रोज सोमवार की रात 6 डिग्री तक पहुंच गया। पूरे जिले का तापमान पिछले 2 दिनों में अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। दिन भर सर्द हवाएं चल रही है ठंड का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 3-6 डिग्री गिरावट दर्ज हो चुका है लोग ठिठुरन महसूस कर रहे है
मौसम विभाग ने 48 घंटों का यलो अलर्ट किया जारी
ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी दी है जिसे लेकर 48 घंटों का यलो अलर्ट जारी किया गया है, इसका अर्थ है कि आगामी 2 दिन और शीतलहर चलने की संभावना है 2 दिन बाद ही फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जाहिर की गई है।