Press "Enter" to skip to content

बाईक सवार का सिर स्वागत द्वार से टकराया, मौके पर मौत, लड़के के मुंडन के लिए चंद्रपुर जाने निकला था परिवार, बाईक अनियंत्रित होकर टकराई स्वागत द्वारा से

 

जांजगीर-चांपा/जिले के हसौद थाना क्षेत्र के कैथा गांव में आज सुबह करीब 07 बजे एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर गांव के स्वागत द्वारा से टकरा गई जिससे बाईक चालक का सिर स्वागत द्वारा से टकरा गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी और बेटा सुरक्षित है। फिलहाल हसौद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर क्षेत्र के भड़ेसर गांव का रहने वाला गोरे लाल यादव उम्र 43 साल अपनी पत्नी भवन्ति यादव उम्र 40 साल और बेटा पीयूष यादव और दो अन्य बाईक में अपने परिचितों को लेकर आज सुबह सुबह अपने बेटे का मुंडन कराने चंद्रहासिनी देवी मंदिर चंद्रपुर जाने निकला था। इसी दौरान हसौद थान क्षेत्र के कैथा गांव के पास बाईक अनियंत्रित हुई और सीधे स्वागत द्वार से टकरा गई। घटना में बाईक चला रहे गोरेलाल यादव का सिर सीधे स्वागत द्वारा से टकराया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं पत्नी और बेटे को मामूली चोट आई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुॅची हसौद पुलिस ने जांच पंचनामा के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रवाना कर दिया है।

Mission News Theme by Compete Themes.