मुरैना। ग्वालियर चंबल अंचल में हर्ष फायरिंग का चलन काफी पुराना है। प्रशासन एवं पुलिस की लाख चेतावनी के बाद भी शादियाें में हर्ष फायरिंग नहीं थम रही है। जिसके कारण अब तक कई लाेगाें की माैत भी हाे चुकी है। मुरैना जिले के पाेरसा के मठिया पुरा में भी बीती रात काे शादी समाराेह में हुए हर्ष फायर में धीर सिंह ताेमर काे गाेली लग गई। घायल अवस्था में उनकाे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी माैत हाे गई है। धीर सिंह ताेमर सीआरपीएफ में जवान हैं, जाे अपनी रिवाल्वर से हर्ष फायर कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। अब पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आखिर गाेली चलाते समय आखिर युवक काे ही गाेली कैसे लग गई।