Press "Enter" to skip to content

मजदूर की बेटी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रवीण सूची में बनाई 8 स्थान, प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने निवास स्थल पहुंचकर मिठाई खिला कर दी शुभकामनाएं

जांजगीर चांपा/ अभावग्रस्त परिस्थितियों के बावजूद मजदूर की एक बेटी ने 10 बोर्ड की प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर यह साबित कर दिया कि यदि लक्ष्य अटल हो तो परिस्थितियां आड़े नहीं आती उक्त बातें दीपाली सूर्यवंशी को बधाई देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।। ज्ञात हो कि नैला दर्रीपारा निवासी दीपाली सूर्यवंशी ने 97.33 प्रतिशत अंक लाकर 10 वीं बोर्ड की प्रावीण्य सूची में 8 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। इंजी. रवि पाण्डेय ने दीपाली को एंड्रॉयड मोबाइल तोहफे के रूप में दिया और भरोसा जताया कि दीपाली की शिक्षा में उसका उपयोग होगा। बधाई देने पहुंचे प्रदेश सचिव के पूछने पर दीपाली ने बताया वो डॉक्टर बनना चाहती है, इंजी. पाण्डेय ने दीपाली से कहा कि अभी तुम्हें बहुत ऊँचाई तक जाना है, इस उपलब्धि पर मन मे रत्ती मात्र अहंकार न लाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति तक धैर्य के साथ निरन्तर परिश्रम करना है।। इस अवसर पर इंजी. रवि पाण्डेय ने दीपाली के माता पिता दादी को भी माला पहनाकर बधाई दी और मुंह मीठा करवाया।।

Mission News Theme by Compete Themes.