Press "Enter" to skip to content

महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भागे लुटेरे, मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर घटना को दिया अंजाम

देवेंद्र नगर सेक्टर -4 में सोमवार सुबह 6 बजे कारोबारी परिवार की आंखों में मिर्च पावडर झोंककर बाइक सवार युवक उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया । महिला सुबह घर के बाहर गमले में पानी डाल रही थी । उसी दौरान लुटेरा युवक उनके पास आया । इसके पहले कि वे कुछ समझ पाती , उसने महिला आंखों में मिर्ची पावडर झोंक दिया । अचानक आंखों में तेज जलन होने से महिला चीखने – चिल्लाने लगी । इसी बीच लुटेरे ने गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट लिया । महिला विरोध नहीं कर सकी वह आंख मलते हुए बैठकर परिवार वालों को पुकारती रही ।

पुलिस को लुटेरे का फुटेज मिल गया है । प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लुटेरे युवक ने अपनी बाइक करीब आधा किलोमीटर दूर खड़ी की थी । वह पैदल ही महिला के पास आया । चेन लूटने के बाद वह भागकर बाइक के पास पहुंचा और गाड़ी स्टार्ट कर भाग निकला । पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में बाइक का नंबर मिल गया है ।

पुलिस अफसरों ने बताया कि देवेंद्र नगर में प्रॉपर्टी कारोबारी हरिकेश पालीवाल का मकान है । वे रोज की तरह सुबह 5 बजे मॉर्निंग वाक में जाने के लिए उठे थे । उसी दौरान उनकी पत्नी बाहर गमले में पानी डालने लगी । उसी दौरान 20-25 साल की उम्र का लड़का पैदल टहलते हुए आया ।

उनकी पत्नी ने ध्यान नहीं दिया युवक नजदीक आया और एकाएक महिला के आंखों में मिर्ची पावडर झोंक दिया । महिला जलन की वजह से तड़पते हुए जमीन पर बैठ गई । उनकी चीख सुनकर पति हरिकेश और बेटा हड़बड़ाकर बाहर आए और महिला को उठकर घर के भीतर ले गए । उसके बाद आसपास लुटेरे युवक की तलाश की । उन्हें एक युवक भागते हुए दिखा । हरिकेश ने उसी समय पुलिस को सूचना दी । थोड़ी ही देर में वहां कॉलोनी वाले भी इकट्ठा हो गए । लूट से कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है ।

Mission News Theme by Compete Themes.