जगदलपुर। नारायणपुर जिले के बेनूर थाना से करीब 8 किमी दूर जंगल में एक युवती की सड़ी-गली लाश बरामद की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई है। लाश 15 दिन पुरानी बताई जा रही है। बेनूर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने बताया कि बोहड़ा जंगल में गुरुवार को गाँव के कुछ लोग लकड़ी बीनने के लिए जंगल गए हुए थे, जहां उन्हें एक लाश दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने बताया कि अब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पीएम के लिए उसे मेकाज भेजा गया है, जहाँ पीएम के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवती की मौत की असली वजह क्या है, फिलहाल पुलिस युवती के परिजनों को खोजने में लगी हुई है।
