Press "Enter" to skip to content

कल रिलीज होगा फिल्म भूल भूलैया 2 का डरावना ट्रेलर, सामने आएगा खौफनाक हवेली का सच

बॉलीवुड की मशहूर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भूलैया को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म की कहानी के साथ ही दर्शकों को इसकी स्टार कास्ट भी काफी अच्छी लगी थी। फिल्म को मिली प्रतिक्रिया को देख अब मेकर्स जल्द ही इसका दूसरा भाग भी रिलीज करने जा रहे हैं। इसी क्रम में अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म में बतौर मुख्य कलाकार नजर आए कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख की घोषणा की है।

फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि फिल्म भूल भूलैया 2 का ट्रेलर कल यानी मंगलवार 26 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुे आर्यन ने कैप्शन में लिखा, कल लेकर आ रहे हैं ट्रेलर। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट भी लिखी। इससे पहले हाल ही में फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री कियारा आडवाणी और तब्बू का फिल्म से फर्स्ट लुक जारी हुआ था, जिसमें दोनों ही एक्ट्रेस काफी डरी हुई नजर आ रही थीं।

इससे पहले बीते दिनों ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था। सामने आया फिल्म का यह टीजर काफी डरावना था, जिसे देख लोगों की रूह कांप गई थी। टीजर में कार्तिक आर्यन का लुक काफी अलग था। गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर गमछा और कुर्ता पहने कार्तिक का स्वैग देखने लायक है। टीजर को देख फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब कल फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है।

यह फिल्म साल 2022 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। पहले इस फिल्म को 2021 में रिलीज किया जा रहा था, लेकिन फिर कोरोना का वजह से फिल्म को टाल दिया गया। ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तब्बू भी नजर आएंगे। वहीं ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, विद्या बालन, राजपाल यादव, अमीषा पटेल, शाइनी अहूजा और परेश रावल नजर आए थे।

Mission News Theme by Compete Themes.