Press "Enter" to skip to content

नाग के मौत का नागिन ने लिया बदला, नाग को मारने वाले के बेटे को डसा

सीहोर में एक व्यक्ति ने नाग को पीट – पीटकर मार डाला । इसके 15 घंटे बाद नागिन ने उसके 12 साल के बेटे को डस लिया । इससे उसकी मौत हो गई । मामला बुदनी तहसील के जोशीपुर गांव का है । पेशे से मजदूर किशोरी लाल के घर नवरात्रि के जवारे रखे हुए हैं । उसे गुरुवार सुबह 9 बजे घर के पास एक नाग दिखाई दिया , जिसे किशोरी ने मारकर जंगल में फेंक दिया । रात 2 बजे नागिन ने घर में सो रहे उसके बेटे रोहित को डस लिया ।

रोहित के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जागे । परिजनों ने पहले उसकी झाड़ – फूंक कराई । इसके बाद भी हालत बिगड़ती गई तो बच्चे को नर्मदापुरम ( होशंगाबाद ) अस्पताल ले जाया गया । यहां से शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया गया , लेकिन परिजन रोहित को वापस गांव ले गए । उन्होंने गांव में दोबारा झाड़ – फूंक कराई । सुबह करीब 5 बजे रोहित की मौत हो गई ।

गांववालों ने नागिन को मार डाला

गांववालों ने रात में ही नागिन को खोजकर मार डाला । बच्चे की पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्नेक बाइट बताई गई है । उसका पूरा शरीर और नाखून नीले पड़ गए थे ।

 

Mission News Theme by Compete Themes.