Press "Enter" to skip to content

दामाद ने ससुराल में लगाई फांसी, पत्नी की तबियत की वजह से रहता था मानसिक तनाव में, सास से विवाद की बात भी आ रही सामने, पुलिस जुटी मामले की जांच में….

दामाद ने ससुराल में लगाई फांसी, पत्नी की तबियत की वजह से रहता था मानसिक तनाव में, सास से विवाद की बात भी आ रही सामने, पुलिस जुटी मामले की जांच में….

जांजगीर चाम्पा/ जिले में एक युवक का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है, घरवालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची चुकी है और जांच कर रही है। मृतक की तबियत खराब थी और गांव वालों के अनुसार दामाद से उसकी सास का इसी मुद्दे को लेकर अक्सर विवाद होता पता था जिसकी वजह से वह परेशान था और आज उसकी लाश ससुराल मैं फांसी के फंदे पर लटके हालत में मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पेंद्र यादव उम्र 35 साल निवासी बरपाली कोरबा पिछले चार-पांच दिनों से अपने ससुराल नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव आया हुआ था जिसकी आज फांसी के फंदे से लटकी हुई लाश मिली है। मिली सूचना के मुताबिक उसकी पत्नी सीमा यादव की तबीयत खराब चल रही थी जिसका इलाज नवागढ़ क्षेत्र के किसी अस्पताल में चल रहा है चार-पांच दिन पहले पुष्पेंद्र यादव अपने ससुराल आया था और अपनी पत्नी की तबीयत को लेकर चिंतित था ऐसी जानकारी आ रही है कि संभवत वह अपनी पत्नी को अपने साथ लेकर जाना चाहता था मगर उसकी सास छठ बाई अपनी बेटी को भेजने तैयार नहीं थी इस बात को लेकर विवाद भी हो रहा था इसी बीच आज पुष्पेंद्र यादव के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात पुलिस तक पहुंची। जानकारी यह भी आ रही है कि कल रात पुष्पेन्द्र यादव अपनी सीमा और दोनो बच्चों के साथ घर पर सोया था और सुबह 06ः00 बजे उठा भी इस बीच उसकी पत्नी घरेलू काम में व्यस्त हो गई और उसी के बाद पुष्पेन्द्र यादव ने फांसी लगा ली। परिजनों के मुताबिक पुष्पेन्द्र कोरबा में प्राईवेट जॉब करता था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पंचनामा कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Mission News Theme by Compete Themes.