Press "Enter" to skip to content

इस हीरो के बेटे ने जीता गोल्ड मेडल, स्विमिंग में लगातार कर रहा नाम रौशन

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन 2022 में रजत पदक जीतने के बाद गोल्ड मेडल भी जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, वेदांत ने फ्री स्टाइल तैराकी 800 मीटर स्पर्धा में जीत हासिल की है।

स्विंमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि डेनिश ओपन में वेदांत के स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है, और आर माधवन ने भी ट्वीट कर बेटे की जीत की खुशी जाहिर की है।

आर माधवन ने किया ट्वीट

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘और इसलिए आज भी जीत का सिलसिला जारी है…वेदांत माधवन नो डेनमार्क ओपन में स्वर्ण पदक जीता प्रदीप सर (कोच) स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया आप सभी के निरंतर आशीर्वाद के लिए। आर माधवन ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर भी की है, जिसमें उन्हें मेडल प्रदान किया गया है और वह अपने सह प्रतिभागियों के साथ नजर आ रहे हैं।

अभिनेता ने ऐसे जाहिर की खुशी

आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपने हाथ में गोल्ड मेडल लिए दिखाई दे रहा है। अपने ट्विटर हैंडल से बेटे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, बधाई हो, यह गोल्ड है, इंडिया के लिए।

यूजर्स ने दी बधाई

आर माधवन की पोस्ट पर यूजर्स वेदांत माधवन के गोल्ड जीतने की बधाई दे रहे हैं। जैसा पिता वैसा बेटा। क्या अभूतपूर्व उपलब्धि है! हम सभी को आप पर गर्व है वीरा राघवन। एक सोना सोना है सोना सोना है ……भारत विशेष रूप से तैराकी जैसे बहुत ही आला खेल में इस पल का इंतजार कर रहा है। करीब से फॉलो करूंगा..उसे और शक्ति। ब्लेसिंग। इसी तरह एक अन्य ने माधवन की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,बधाई हो वेदांत… ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं… कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है… और खुशी है कि आप अपनी पहचान बना रहे हैं और आपको प्रायोजित करने के लिए अपने पिता पर निर्भर नहीं हैं.. जो अधिक महत्वपूर्ण है और आपके माता-पिता को इस पर गर्व है।

Mission News Theme by Compete Themes.