Press "Enter" to skip to content

तेज रफ्तार कार ने साईकल सवार पिता पुत्र को मारी ठोकर, दोनों को आई गंभीर चोट, दोनो बिलासपुर रेफर, पिता पुत्र को चपेट मे लेने के बाद कार टकराई बिजली के खंभे से, कार सवार लोग कार छोड़ कर मौके से फरार

 

 

जांजगीर-चांपा/जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र के तिलई गांव के पास नेशनल हाईवे क्रमांक 49 पर एक तेज रफ्तार कार ने साईकल सवार पिता पुत्र को ठोकर मार दी। ठोकर ईतनी जबरदस्त थी की पिता पुत्र दोनों दूर जा गिरे। घटना में गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को पुलिस की डायल 112 की मदद से जिला हॉस्पिटल जांजगीर मे भर्ती कराया गया जहॉ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा़ थाना क्षेत्र के चोरभट्ठी गांव निवासी विजय कश्यप उम्र 35 साल अपने 07 साल के बेटे के साथ परिजनों से मुलाकात करने तिलई आया था वापसी के दौरान तिलई के पास ही नेशनल हाईवे क्रमांक 49 पर अकलतरा से जांजगीर की ओर आ रही इर्टीगा कार क्रमांक सीजी 11 एएच 9310 के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सासईकल सवार पिता पुत्र को सामने से ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि पिता पुत्र दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों के सिर से खून बहने लगा। इधर तेज रफ्तार कार साईकल को चपेट में लेने के बाद बिजली के खम्भे से टकरा गई। आस पास के लोगों ने जब यह दुघटना देखी तब मौके पर पहुॅचे और पुलिस की डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र को जिला अस्पताल रवान किया गया। पितरा पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि दुघटना को अंजाम देने के बाद कार में सवार 03-04 लोगा कार छोड़कर वहॉ से भाग निकले। फिलहाल जांजगीर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mission News Theme by Compete Themes.